समृद्धि महामार्ग से निर्धारित समय से पूर्व पहुंचे वाहनों पर कार्रवाई
नागपुर: समृद्धि महामार्ग में दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है....महामार्ग में वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय है बावजूद इसके वाहन फ़र्राटे से दौड़ते है जिस वजह से लगातार दुर्घटनाये हो रही है...अब गंतव्य पर तय समय से पहले पहुंचने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू की गयी है....समृद्धि महामार्ग में लगातार हादसे हो रहे है... इन हादसों की कई वजहें सामने आयी है...हादसे के कारणों को खोज कर उन उन्हें रोकने के प्रयास शुरू है... इन्ही प्रयासों के तहत अब तेज रफ़्तार से दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया गया है... महामार्ग में हादसों की कई वजहें सामने आयी है... जिसमे से एक प्रमुख वजह से तय लिमिट से अधिक स्पीड में दौड़ने वाले वाहन। .. इन वाहनों पर स्पीड गन से निगरानी रखी जा रही है... ऐसे ही एक वाहन जो जालना से निकलकर नागपुर पंहुचा उस पर कार्रवाई की गयी.. यह वाहन तय की गई स्पीड़ लिमिट की सीमा को तोड़ते हुए आधा घंटा पहले ही नागपुर पहुंच गया था..जालना से नागपुर के लिए निकला वाहन क्रमांक एमएच 23 एआर 8100 वाहन समृद्धि महामार्ग के रास्ते नागपुर के लिए निकला था.महामार्ग में वाहनों के लिए तय 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तीन घंटे में नागपुर पहुंचना था लेकिन यह वाहन ढाई घंटे में ही पहुंच गया.नागपुर पहुंचने पर आरटीओ नागपुर की टीम ने वाहन को पकड़कर कार्रवाई की.
admin
News Admin