पीएम आवास योजना 2.0 का अतिरिक्त आयुक्त ने लिया जायजा, अधिक से अधिक नागरिकों को योजना का लाभार्थी बनाये जाने का दिया निर्देश

नागपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) के तहत नागपुर शहर (Nagpur City) के नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए नागपुर महानगर पालिका (Nagpur Municipal Corporation) प्रयासरत है. योजना को अधिक प्रभावी बनाने और इससे सम्बंधित सभी जानकारियाँ नागरिकों तक पहुंचाने का निर्देश मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर (Ajay Charthankar) ने अधिकारियों दिया, अतिरिक्त आयुक्त ने इस योजना के लिए मनपा मुख्यालय में खास तौर से बनाये गए कक्ष का निरीक्षण भी किया।
नागपुर महानगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए खास व्यवस्था तैयार की है। आवास योजना 2.0 के तहत ऑनलाइन सर्वेक्षण इन दिनों शुरू है। अतिरिक्त आयुक्त ने मुख्यालय में स्थित कक्ष के निरिक्षण के ही साथ धरमपेठ जोन में योजना से सम्बंधित सहायता कक्ष का भी निरीक्षण किया।
नागरिको को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस दृस्टि से मनपा ने अपने सभी ज़ोन कार्यालय में विशेष तौर से इस योजना की जानकरी देने के लिए कक्ष स्थापित किये गए है,अतिरिक्त आयुक्त ने अपने इस दौरे में योजना से सम्बंधित शुरू कामो का निरिक्षण किया। ये योजना अल्प उत्पन्न गट के लिए है।
वरिष्ठ अधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को अधिक से अधिक लोगो तक न केवल इस योजना की जानकारी पहुंचाने बल्कि लाभार्थी तैयार करने का निर्देश दिया। नागरिक मनपा द्वारा उपलब्ध कराये गए हेल्प लाइन क्रमांक 7387568913 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।

admin
News Admin