पुनर्विकास कार्य के तहत अजनी रेलवे स्टेशन तीन महीनों के लिए रहेगा बंद
नागपुर: मध्य रेलवे के अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत, अजनी में प्लेटफार्म नंबर 3 पुनर्विकास कार्य के लिए अगले 3 महीनों के लिए बंद रहेगा। नागपुर मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी।
मंडल प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने नागपुर में आयोजित पत्रकार परिषद में कहा कि इस कार्य के लिए, कुछ ट्रेनों को अजानी रेलवे स्टेशन से अपना स्टॉप रद्द करना पड़ा, और कुछ ट्रेनों को नागपुर स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
डीसीआरएम ने नागरिकों से भी अपील की कि नागपुर मंडल में ही रेलवे ट्रैक की नई लाइन बिछाने का काम शुरू होने के चलते नागरिक ट्रैक पार करने से बचें। उन्होंने बताया कि अजानी में पुनर्विकास कार्य के कारण अजनी पुणे ट्रेन को नागपुर स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया गया है।
admin
News Admin