आईआईआईटी नागपुर का कमाल, छात्र को मिला 90 लाख का पॅकेज
नागपुर: इंडियन इंस्टीटूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नागपुर ने कमल कर दिया है। यहाँ के छात्र को सर्वाधिक 90 लाख का पॅकेज मिला है, वहीं सबसे कम 14 लाख का रहा। इस वर्ष आई कंपनियों ने संस्थान के 87 प्रतिशत छात्रों का चायन कैम्पस इंटरव्यू में हुआ।
नागपुर में वर्ष 2016-17 में ट्रिपल आईटी की शुरुआत की गई। देशभर के 20 'ट्रिपल आईटी' में नागपुर नए संस्थानों में शामिल है। फिलहाल 'ट्रिपल आईटी' में छह शाखाओं में पढ़ाई चल रही है. संस्थान में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के लिए 725 से अधिक छात्र अध्ययन करते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में उत्तीर्ण छात्रों का चयन विभिन्न विश्व स्तरीय संस्थानों में किया गया।
इस साल 166 कंपनियों ने 'ट्रिपल आईटी' का दौरा किया। उनके द्वारा आयोजित साक्षात्कार में संस्थान के 87 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसमें कुछ स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा 90 लाख रुपये तक का सालाना सैलरी पैकेज मिला। छात्रों का चयन न्यूनतम औसत 14 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर किया जाता है।
admin
News Admin