Nagpur: नागपुर में 82 साल के एक कोविड पॉजिटिव शख्स की मौत
नागपुर: नागपुर में 82 साल के एक कोविड मरीज की मौत हो गई. मृतक मनकापुर क्षेत्र के निवासी थे. वह हृदय रोग से पीड़ित थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 3 जनवरी को मेयो में भर्ती कराया गया था. 4 जनवरी को उन्हें कोरोना का पता चला था.
शनिवार को उनका निधन हो गया. इस बीच, 24 घंटे में शहर में 8 और ग्रामीण इलाके में 1 कुल 9 नए मरीज मिले. दिनभर में कुल 8 मरीज, शहर में 7 और ग्रामीण क्षेत्र में 1 मरीज.
admin
News Admin