Nagpur: खिंडसी तालाब में फिर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, दो महीनों में तीसरी घटना

नागपुर: जिले के रामटेक तहसील अंतर्गत खिंडसी तालाब में आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ फिर से एक व्यक्ति का शव मिला है।
खिंडसी तालाब एक पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां आये दिन कोई न कोई ख़ुदकुशी करता रहता है। ऐसे में एक बार फिर से एक शख्स का शव तालाब में मिला। नागरिकों ने इसकी सूचना रामटेक पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और वाईल्ड चैलेन्जर ऑर्गनाइजेशन की मदद से खिंडसी तालाब से 45 वर्षीय शख्स का शव पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद शख्स के बैग में आधारकार्ड एवं अन्य दस्तावेज के आधार पर मृतक की पहचान हुई।
मृतक संजय टेंभरे गोंदिया जिले के कारंजा का रहने वाला था। वो बिना नंबर प्लेट की बाइक से खिंडसी तालाब पहुंचा था। उसने ख़ुदकुशी क्यों की इसकी पुलिस जाँच कर रही है। खिंडसी तालाब में पिछले दो महीनों में 6 से अधिक लोगों ने आत्महत्या की है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin