आराधना नगर हत्यकांड: अदालत ने सजा का किया ऐलान, आरोपी को सुनाई मौत की सजा

नागपुर: आराधना नगर सामूहिक हत्याकांड मामले में शनिवार को नागपुर जिला वा सत्र न्यायालय ने सजा का ऐलान कर दिया है। अदालत ने आरोपी को दोषी साबित करते हुए मुख्य आरोपी विवेक पटलकर को मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, अदालत ने निर्णय के खिलाफ ऊपर अदालत में अपील करने के लिए 10 दिन का समय दिया है।
ज्ञात हो कि, 11 जून 2018 को आरोपी ने विवेक ने अपनी बहन अर्चना पवनकर(45), बहनोई कमलाकर पवनकर (53), भांजी वेदांती (15), बहन की सास मीराबाई (70) और अपने बेटे गणेश की हत्या

admin
News Admin