RSS मुख्यालय पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान, संघ पदाधिकारियों ने किया स्वागत

नागपुर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को महल स्थित संघ मुख्यालय पहुंचे। ज्येष्ठ प्रचारक राम भाऊ बोंदा तथा राव जी गाडगे (मा सह संघचालक नागपुर महानगर) ने शाल श्रीफल तथा पुस्तक दे कर उनका स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर प्रचारक रवि जी भुसारी , विक्रम जी देशपांडे ,अजय जी जल्ताड़े , महानगर कार्रयवाह रविन्द्र जी बोकारे, सहित कार्यालय के निवासी पदाधिकारी उपस्थित रहें। अपने इस दौरे पर राज्यपाल खान ने मुख्यालय स्थित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

admin
News Admin