आशीष देशमुख न घर के रहे न घाट के, बदतमीजी से परेशान कांग्रेस ने किया पार्टी से बाहर

नागपुर: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के विरोध और लगातार बदतमीजी से परेशान कांग्रेस पार्टी ने बड़ा निर्णय लेते हुए आशीष देशमुख को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ उनकी की प्राथमिक सदस्य्ता को भी रद्द कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान की अध्यक्षता वाली अनुशासत्मक समिति ने यह निर्णय लिया।
ज्ञात ही कि, देशमुख ने राहुल गांधी के मोदी सरनेम को दिए बयान पर सवाल उठाया था। इसी के साथ उन्होंने भाजपा की लाइन का समर्थन करते हुए बयान को ओबीसी समाज का अपमान बताया था। इसी के साथ पत्र लिखकर राहुल से अपने बयान पर माफ़ी मांगनी की मांग भी की थी। इसी के साथ वह लगातार नाना पटोले के खिलाफ बयान देते नजर आरहे थे। इसी को देखते हुए बुधवार को कांग्रेस की अनुशासत्मक समिति ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब माँगा था।

admin
News Admin