मृत एनडीएस अधिकारी के परिवार को 38 लाख की सहायता, आयुक्त राधाकृष्ण बी ने दिया चेक

नागपुर: नागपुर महानगर पालिका के एनडीएस कर्मी मंगेश घुरकुड़े की मौत के बाद बुधवार को उनके परिजनों को इंस्युरेन्स के 38 लाख रुपये दिए गए। मनपा मुख्यालय में आयुक्त राधाकृष्ण बी ने मृत कर्मी के परिवार को आक्सीज़ बैंक से आये इन्शुरन्स के पैसे का चेक दिया।
25 मई 2022 को 40 वर्षीय मंगेश उरकुडे की करंट लगने से मौत हो गई थी। भारतीय सेना की मराठा रेजीमेंट से सेवानिवृत्त मंगेश उरकुड़े 2019 से हनुमान नगर अंचल में कार्यरत थे। एनडीएस जांच दल का वेतन खाता एक्सिस बैंक में है और और सैलरी में ही दुर्घटना बीमा है।
एक्सिस बैंक के अधिकारियों के अनुसार मृतक मंगेश उरकुडे के परिवार को पहले चरण के बीमा के 38 लाख रुपये और दूसरे चरण में उन्हें शेष 10 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

admin
News Admin