घर में बैठी युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर: घर में बैठी 26 वर्षीय युवती को मोहल्ले में रहने वाले युवक द्वारा जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर इमामवाड़ा पुलिस ने आरोपी पवन शिवा निषाद (21) को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 अप्रैल शाम साढ़े छह बजे युवती अपने घर में फ़ोन देखते हुए बैठी थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला आरोपी पवन घर में घुसा और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती ने आरोप को जमकर लताड़ लगाई। इसपर आरोपी ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गया।
इसके बाद युवती ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद सभी अस्पताल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

admin
News Admin