चलते ट्रक से चोरी का प्रयास, औरंगाबाद-नागपुर महामार्ग की घटना

नागपुर: आप ने धूम फिल्म तो देखी होगी। जहां अभिनेता जॉन अब्राहिम अपने साथियों के साथ मिलकर चलते ट्रक से चोरी करते हैं। औरंगाबाद-नागपुर महामार्ग पर ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां चोरो ने ट्रेलर का गेट खोलकर अंदर रखा सामान चोरी करने का प्रयास किया गया। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
मुंबई से MH13AX8119 पार्सल को पैक बॉडी ट्रक में नागपुर ले जा रहा था। मंगलवार 13 दिसंबर की सुबह 4 बजे ट्रक चालक को पता चला कि चोर जउल्का में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रक के पिछले हिस्से का ताला तोड़कर दौड़ते ट्रक में घुस गया। संबंधित ट्रक जैसे ही किन्हीराजा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो ताला तोड़कर ट्रक चोरी करने का प्रयास करने वाले चोर चलते ट्रक से कूदकर पल्सर गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

admin
News Admin