Nagpur: ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर; दुपहिया चालक की मौके पर ही मौत, तीन अन्य घायल

नागपुर: सावनेर के केलवद थाना अंतर्गत परसोड़ी के पास एक मोटर साइकिल और ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें दुपहिया वाहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो में सवार तीन यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक हेमन्त भैयालाल ऋषि, (56) ऑटो में सवार लेकर सावनेर से केलवद जा रहा था. इसी दौरान मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा निवासी मृतक दुपहिया चालक ने सामने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में ऑटो अपनी बाईं ओर जाकर पलट गया। वहीं, दुपहिया वाहन चालक की मौत हो गई। अनुमान है कि मृतक किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा था जिस चक्कर में ऑटो दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया।
इस हादसे में दुपहिया वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सावनेर में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

admin
News Admin