एक दीन में 17 आइएएस का तबादला, अवशयंत पांडा बने वस्त्र उद्योग के आयुक्त
नागपुर: बुधवार का दिन राज्य में तबादलों का दिन रहा। राज्य सरकार ने एक दीन में 17 आईएएस और 42 आईपीएस का तबादला कर दिया। इसी के तहत अवशयंत पांडा (Avishyanta Panda) को वस्त्र उद्योग, नागपुर का आयुक्त बनाया गया है।
2017 बैच के अधिकारी पांडा वर्तमान में अमरावती जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
admin
News Admin