बच्चू कडु छोड़ेंगे महायुति का साथ! शरद पवार से मुलाकात के बाद बोले- गठबंधन में रहकर भी नहीं हूँ

नागपुर: प्रहार प्रमुख बच्चू कडु (Bacchu Kadu) को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। कडु महयुति के साथ रहेंगे की नहीं रहेंगे इसको लेकर लगातार कयासों का दौर जारी है। इसी बीच कडु ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं गठबंधन से खुश नहीं हूँ।" बयान के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि, क्या कडु लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पहले महायुति (Grand Alliance) का साथ छोड़ेंगे।
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए बच्चू कडु ने कहा, "वर्तमान में सभी पार्टियां अपनी स्थिति के अनुसार अपना पक्ष रख रहे हैं। फ़िलहाल आघाडी के पास देश में कोई नेता नहीं है। उन्हें राज्य बदलने के बाद कांग्रेस को नेतृत्व बदलना पड़ता है। यह सबसे बड़ी मुश्किल कांग्रेस और अघाड़ी के सामने है।" उन्होंने आगे कहा, "वहीं एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में एक ही नेतृत्व में देशभर में दिखाई दे रहा है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin