बांग्लादेश परिसर निवासियों को दस्तावेज के लिए भरने पड़ेंगे केवल 1000 रूपये, कैबिनेट में निर्णय
नागपुर: मध्य नागपुर के बांग्लादेश झोपड़पट्टी निवासियों को बड़ी राहत की खबर आमने आई है। सरकार ने वहां से रहने वाले लोगों को जमीन के पट्टे देने पर कदम उठाया है। जिसके तहत अब जमीन के दस्तावेजों के लिए लोगों को मात्रा 1000 रूपये भरने पड़ेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि, बीते कई सालो से यहां के निवासी जमीन के पट्टे और उसके दस्तावेजों के लिए भरी जाने वाली राशि को कम करने या छूट देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर मध्य नागपुर से भाजपा विधायक विकास कुंभारे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन देकर शुल्क कम करने की मांग की थी। जिसे आज कैबिनेट बैठक में स्वीकार कर लिया गया।
admin
News Admin