बैटरी चोरी मामला: मनपा ने पांच सफाई कर्मचारियों को किया निलंबित
नागपुर: महानगर पालिका मुख्यालय में कार्यरत पांच सफाई कर्मचारियों को मनपा प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. यह निलंबन आयटी विभाग के बैटरी रूम से बैटरी चुराने के लिए किया गया है. यह पांचो कर्मचारी बेहद शारित ढंग से सफाई के बहाने बैटरियों को गायब करते थे. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुए है जब अचानक से बिजली गुल हो जाने के बाद महानगर पालिका का आयटी सिस्टम बंद हो गया.
नागपुर महानगर पालिका में क्या कुछ होना बांकी रह गया है. हमेशा किन्ही न किन्ही कारणों से चर्चा में रहने वाली नागपुर महानगर पालिका बैटरी चोरी का ताजा मामला सामने आया है जिसमे लिप्त पांच सफाई कर्मचारियों को नागपुर महानगर पालिका ने निलंबित कर दिया है. यह सफाई कर्मचारी बेहद ही शारित ढंग से मनपा मुख्यालय के सातवे माले पर स्थित सिटी ऑपरेशन सेंटर के बगल में बने आयटी विभाग के बैटरी रूम से बैटरी चुराते थे..
बैटरी रूम से 9 बैटरीयो के गायब होने की जानकारी प्रशासन को 24 सितंबर को उस वक्त हुयी जब बिजली गायब होने के बाद अचानक से आयटी विभाग के डाटा सेंटर का सिस्टम ठप्प पड़ गया.महानगर पालिका ने अपने डाटा सेंटर को 24 घंटे एक्टिवेट रखने के लिए उसे इलेक्ट्रिक के साथ बैटरी एनर्जी से भी जोड़ा हुआ था.. जो यूपीएस से कनेक्ट था। आरोपी सफाई कर्मचारी यूपीएस के शुरू रहने के वक्त ही इन बैटरियों को निकाल लेते थे..मुख्यालय में चोरी की हुई इस घटना के बाद महानगर पालिका ने परिसर में और सीसीटीवी लगाने की जानकारी दी है..
इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे सफाई कर्मचारियों की सारी हरकत दर्ज है. फुटेज में दिखाई देता है की सफाई के बहाने यह कर्मचारी बैटरी रूम में घुसते है यह इनके रोजमर्रा के काम का हिस्सा है.. साफ सफाई का काम ऑफिस शुरू होने से पहले होता है. इसलिए ये जो कर रहे थे इस पर किसी की नजर नहीं पड़ती थी. बैटरी निकालकर आरोपी इसे डस्टबिन में कचरे के साथ छुपाकर ईमारत के नीचे लाते थे. इसके बाद इसे बोरी में भरकर अपने ले जा लेते थे.
घटना सामने आने के बाद महानगर पालिका के अधिकारियो ने ऋषभ जनवारे,कपिल शिव,सतीश डोलीकर,तुषार नोमस्कर,अनिकेत नीरमले से जब पूछताछ की तो उन्होंने चोरी आरोपों को क़बूल कर लिया और बताया की उन्होंने महज 850 रूपए में इन बैटरी को कबाड़ में बेचा है.विभागीय जाँच पूरी हो जाने के बाद मनपा ने सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इस घटना की 25 सितंबर को सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी थी लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस करवाई नहीं हुई है।
admin
News Admin