मणिपुर हिंसा पर भागवत का बड़ा बयान, बोले - हिंसा हुई नहीं कराई गयी
नागपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस साल मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। विजयादशमी के मौके पर रेशमबाग में अयोजित स्थानापा दिवस उत्सव में बोलते हुए संघ प्रमुख ने कहा, "मणिपुर में जो हिंसा हुई है, वह ऐसे ही नही हुई है। वह रणनीति के तहत कराई गई है।"
मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि जो भी हुआ क्या, शांति भंग हुई, वह भंग कराई गई। उन्होंने ने कि गृह मंत्री तीन दिन तक वहां थे उन्होंने शांति बनाने का प्रयास किया। सरकार ने मजबूत कदम उठाये और शांति स्थापित करने के पूरे प्रयास किए।
संघ प्रमुख ने कहा, “समस्या के समाधान के लिए बहुआयामी प्रयासों की आवश्यकता रहेगी। इस हेतु जहां राजनैतिक इच्छाशक्ति, तदनुरूप सक्रियता एवं कुशलता समय की मांग है, वहीं इसके साथ-साथ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति के कारण उत्पन्न परस्पर अविश्वास की खाई को पाटने में समाज के प्रबुद्ध नेतृत्व को भी एक विशेष भूमिका निभानी होगी।”
भागवत ने कहा, “संघ के स्वयंसेवक तो समाज के स्तर पर निरंतर सबकी सेवा व राहतकार्य करते हुए समाज की सज्जनशक्ति का शांति के लिए आह्वान कर रहे हैं। सबको अपना मानकर, सब प्रकार की कीमत देते हुए समझाकर, सुरक्षित, व्यवस्थित, सद्भाव से परिपूर्ण और शान्त रखने के लिए ही संघ का प्रयास रहता है।
इस भयंकर व उद्विग्न करने वाली परिस्थिति में भी ठंडे दिमाग से हमारे कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार वहाँ सबकी संभाल के प्रयास किए उस पर तथा उन स्वयंसेवकों पर हमें गर्व है।”
admin
News Admin