Bhandara: गायिका अंजलि भारती ने अमृता फडणवीस को लेकर की विवादित टिप्पणी, भड़की भाजपा; दर्ज कराया मामला
भंडारा: भंडारा में हुए एक कार्यक्रम में गायिका अंजलि भारती ने रेप के मुद्दे पर कमेंट करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बारे में बहुत ही अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद BJP ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। खास बात यह है कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी साफ कर दिया है कि वे अंजलि भारती के बयान का सपोर्ट नहीं कर सकते।
मिली जानकारी के मुताबिक, 13 जनवरी को भंडारा में भीम रैली हुई थी। इसी पब्लिक इवेंट में अंजलि भारती का सिंगिंग प्रोग्राम होना था। इस मौके पर बोलते हुए अंजलि भारती ने राज्य भर में रेप की बढ़ती घटनाओं पर अपना गुस्सा जाहिर किया और जमकर भड़ास निकाली। अंजलि ने अपील की, 'रेपिस्ट का सिर और गर्दन काट दो...' इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जो कोई भी रेपिस्ट का सिर और गर्दन काटकर लाएगा, मैं अपनी आधी दौलत और 50 लाख रुपये दूंगी...।
लेकिन, इस समय बोलते हुए अंजलि भारती ने अमृता फडणवीस के बारे में बहुत ही अपमानजनक बयान दिया। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और रेप के बारे में बात करते हुए अंजलि भारती ने बिना किसी वजह के अमृता फडणवीस की खिंचाई की। इस बयान के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने तालियां बजाईं और पैसे भी फेंके, जिससे मामला और गरमा गया।
चित्रा वाघ का गुस्सा
BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है और अंजलि भारती और ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा, "आदरणीय डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की फोटो के सामने खड़े होकर मुख्यमंत्री की पत्नी के रेप के लिए उकसाना और उसके लिए तालियां बजवाना समाज की गिरावट की एक डरावनी तस्वीर है। लेकिन, हमारे पास बाबासाहेब का दिया हुआ संविधान का हथियार है। हम कानूनी तरीके से वार करना अच्छी तरह जानते हैं।"
admin
News Admin