Nagpur: मेट्रो की सुरक्षा में सवालिया निशान, ट्रेन पर 'स्प्रे पेंटिंग' कर भागे असामाजिक तत्व
नागपुर: खापरी मेट्रो स्टेशन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मेट्रो ट्रेन पर स्प्रे पेंटिंग की है और वहां से भाग गए। यह कृत्य किसने किया है इसका पता अभी नहीं चला है। मेट्रो ने इस संबंध में सोनेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
स्टेशन में खड़ी मेट्रो ट्रेन पर ऐसे ही पेंटिंग कर के भाग जाना मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। सुरक्षा में इतनी भारी चूक होना गंभीरता का विषय है।
admin
News Admin