बायो वेस्ट मामला: फिर सामन्य कचरे में मिला बायो कचरा, मनपा ने जीएमसी को जारी किया नोटिस

नागपुर: सामान्य कचरे के साथ बायो मेडिकल वेस्ट मिलने का मामला फिर एक बार शुक्रवार को सामने आया है,नागपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल से निकलने वाले कचरे में घातक कचरा मिलने के बाद महानगर पालिका के उपद्रव शोध पथक ने जाँच कर अस्पताल को नोटिस जारी किया है..
ज्ञात हो कि, बुधवार को ही नागपुर सामान्य कचरे के साथ भांडेवाडी डंपिंग यार्ड में सामान्य कचरा डंप किये जाने का मामला सामने आया था.इसके बाद मनपा ने जिन अस्पतालों से कचरा निकला था उन्हें नोटिस जारी कर जवाब माँगा है. शुक्रवार को ऐसा ही एक और मामला सामने आया। जो जीएमसी अस्पताल का है।
मनपा की कचरा संकलन करने वाली कंपनी जब अस्पताल में वेस्ट उठाने पहुंची तो समय कचरे की थैली में मेडिकल वेस्ट मिला। जिसके बाद कंपनी ने कचरा उठाने से मना कर दिया। और महानगर पालिका को शिकायत की,जिसके बाद महानगर पालिका के एनडीएस दल भी अस्पताल पंहुचा और जांच में सामान्य कचरे के साथ बायोमेडिकल वेस्ट भी मिला जिसके बाद एनडीएस ने अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक को भी नोटिस जारी किया गया.

admin
News Admin