नागपुर में मराठवाड़ा-पश्चिम महाराष्ट्र की सीटों को लेकर मंथन, फडणवीस से मिले उदय सामंत और भागवत कराड

नागपुर: राज्य में भले ही महाविकास अघाड़ी का सीट आवंटन तय हो गया हो, लेकिन सत्तारूढ़ महायुति का सीट आवंटन फॉर्मूला अभी भी तय नहीं हुआ है। इसको लेकर महयुति ने बड़े नेताओ में माथापच्ची शुरू है। इसी बिच उद्योग मंत्री उदय सामंत और सांसद भागवत कराड नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के निवास स्थान पर उनसे मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि मराठवाड़ा के साथ राज्य की अन्य सीटों को लेकर नेताओं के बीच मंथन हुआ।
पहले पहुंचे सामंत
नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के धरमपेठ स्तिथ निवास स्थान पर दिनभर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू रहा है। नेताओं ने लोकसभा सीटों बंटवारे के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर हाजिरी लगाई। सबसे पहले उद्योग मंत्री और शिंदे गट के नेता उदय सामंत फडणवीस से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद उदय सामंत ने कहा कि राज्य के साथ विदर्भ में सीट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जायजा लिया है, और इसी की जानकारी देने वो यहां पहुंचे थे।
सांसद भागवत कराड ने लगाई हाजरी
उदय सामंत के निकलते ही राज्य सभा सांसद भागवत कराड भी फडणवीस से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है की कराड संभाजी नगर सीट से लड़ने के इच्छुक है। लेकिन महायुति के बीच सीट शेयरिंग के चलते संभाजीनगर का मामला भी अटका पड़ा है। हलाकि कराड ने परभणी, हिंगोली और नांदेड़ का क्लस्टर प्रमुख होने के नाते फडणवीस ने मिलने की बता कही। उन्होंने कहा की तीनो लोकसभा क्षेत्र में वह महायुति को मजबूत करने का काम कर रहे है।
जुगत में लगे नेता
भले ही महायुति नेता पार्टी स्तर पर मंथन की बात कर रहे हो। लेकिन अब भी सीट शेयरिंग को लेकर युति के तीनों दलों में बात नहीं बनी है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर में होने से महायुति के नेता सीटों को लेकर अपनी अपनी सेटिंग लगाने की जुगत में है। गुड़ी पड़वा के दिन महाविकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के आवंटन की घोषणा की थी, जिसमें शिवसेना ठाकरे पार्टी को 21 सीटें, कांग्रेस को 17 सीटें और एनसीपी शरद पवार पार्टी को 10 सीटें मिलीं। भले ही महा विकास अघाड़ी का सीट आवंटन तय हो गया हो, लेकिन सत्तारूढ़ महायुति का सीट आवंटन फॉर्मूला अभी भी तय नहीं हुआ है।

admin
News Admin