Breaking: नागपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी टैंकर मालगाड़ी में लगी आग, परिसर में मचा हड़कंप

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जहां मेन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के एक टैंकर में आग लग गई। मालगाड़ी टैंकर के माध्यम डीजल को मध्य प्रदेश के रतलाम से चंद्रपुर जिले की तडाली ले जा रही रही। आग लगते ही स्टेशन में हड़कप मच गया। जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारी आग बुझाने के उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। जिस समय यह आग लगी प्लेटफॉर्म एक पर तेलंगाना एक्सप्रेस खड़ी थी। अगर आग टैंकर में मौजूद डीजल तक पहुंच जाती तो ब्लास्ट तक हो जाता। हालांकि, अधिकारियों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
रतलाम से चंद्रपुर जिले के ताड़ाली जा रही एक तेल टैंकर मालगाड़ी दोपहर करीब 3.45 बजे नागपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 और 2 के बीच मुख्य लाइन पर आकर खड़ी थी। तभी तेल टैंकर मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी फैल गई कि उसने प्लेटफॉर्म के दोनों ओर लगे लकड़ी के शेडों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिस समय हादसा हुआ वहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर तेलंगाना एक्सप्रेस आकर रुकी ही थी। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और दमकल विभाग को बुलाया गया। अंततः अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश, एक बड़ी आपदा टल गयी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। निकटवर्ती तेलंगाना एक्सप्रेस को आगे भेज दिया गया। और मालगाड़ी को अजनी यार्ड में ले जाया गया।
तेलंगाना की पेंट्रीकार में आग लगने की आशंका
आग लगने का पता चलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई क्योंकि उन्हें लगा कि तेलंगाना एक्सप्रेस में आग लग गई है। जिसके कारण थोड़े समय के लिए स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, आग के कारण तेलंगाना एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में भी आग लगने की बात कही जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है।
दिल्ली की घटना के कारण नागपुर में बड़ी सतर्कता
शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, कई गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली में हुई घटना के बाद देशभर में रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। घटना को देखते हुए नागपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई, जिसके कारण बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी। मालगाड़ी में आग कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है।

admin
News Admin