बंटी शेलके ने शहर में लगाए सुनील केदार के समर्थन में पोस्टर, मुश्किल वक्त में साथ देने की लिखी बात
नागपुर: सुनील केदार की जमानत नामंजूर होने के बाद उनके समर्थकों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर के जरिये कांग्रेस के बंटी शेलके ने हमेशा केदार के साथ रहने की बात लिखी है.
नागपुर जिला मध्यमवर्ती सहकारी बैंक घोटाला मामले में पूर्व मंत्री सुनील केदार को कोर्ट ने दोषी करार करते हुए पांच साल की सजा सुनाई. साथ ही, कोर्ट ने सुनील केदार की जमानत याचिका भी नामंजूर कर दी. जिसके चलते सुनील केदार फिलहाल नागपुर सेन्ट्रल जेल में हैं.
इस मुश्किल वक्त में उनके समर्थक उनके साथ हैं. युवक कांग्रेस के नेता बंटी शेलके ने पूर्व मंत्री केदार के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में लिखा है कि हम कल भी सुनील केदार के साथ थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे.
देखें वीडियो:
admin
News Admin