देश में लागू हुआ CAA; सतर्क हुई पुलिस, मोमिनपुरा में आयुक्त ने किया पैदल मार्च
नागपुर: मोदी सरकार ने देश में सीएए लागू कर दिया है। सोमवार शाम को केंद्र सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी। सीएए लागू होने के बाद किसी भी अप्रिय घटना न हो इसको लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। इसी क्रम में नागपुर पुलिस आयुक्त डॉक्टर रविंद्र सिंघल ने मोमिनपुरा में पैदल मार्च निकाला। सीपी ने पुरे परिसर का दौरा किया। इस दौरान पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि, नागरिकता कानून पास होने के बाद देश के अन्य हिस्सों की तरह नागपुर में भी आंदोलन किए गए थे। शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मोमिनपूरा और जफरनगर सहित उत्तर नागपुर में सबसे ज्यादा प्रदर्शन हुए थे। इसी को देखते हुए सीपी खुद सड़क पर उतरे और संवेदनशील क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
admin
News Admin