उमरेड रोड भूमि आवंटन मामला: CM शिंदे ने विधानसभा में दिया जवाब, कहा- जब मैंने दिया आदेश उस समय अदालत का नहीं था कोई आदेश

नागपुर: उमरेड भूखंड मामले को लेकर राज्य की सियासत गर्मा गई है। विपक्षी दल इसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष के इस आरोप पर मुख्यमंत्री शिंदे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा ,"जब मैंने दिया आदेश उस समय अदालत का नहीं था कोई आदेश।" सीएम ने कहा, अदालत ने आदेश पर कोई रोक नहीं लगाई है। अदालत ने केवल ध्यान देने को कहा है कि, कोई अधिकार का दुरूपयोग तो नहीं कर रहा।"
एकनाथ शिंदे ने कहा कि, “जमीन का लेन-देन नियमानुसार हुआ, कोर्ट ने दखल नहीं दिया। मैंने अपने अधिकार का दुरुपयोग नहीं किया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि एनआईटी प्लॉट मामले में कोई कदाचार नहीं हुआ है।”
हम बिल्डरों को पैसे देने वाले नहीं
इस दौरान विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए शिंदे ने कहा कि, "हम चोरी करने वाले है और न ही हमने किसी बिल्डर को 350 करोड़ रूपये माफ़ किया।
देखें पूरा भाषण:

admin
News Admin