कन्हान में बनने वाली महिला MIDC के नाम पर नागरिकों को दिया जा रहा चॉकलेट: श्याम कुमार बर्वे
नागपुर: नागपुर के कन्हान नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाली महिला MIDC पर सांसद श्याम कुमार बर्वे ने UCN News को प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि, रामटेक विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को महिला MIDC के नाम पर चाकलेट दिया जा रहा है.
बर्वे ने कहा कि कन्हान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछले तीन दशक से रोजगार को लेकर युवाओं में आक्रोश है. यहां कई कामों के लिए भूमि का अभाव है, उसपर ध्यान न देकर सरकार ये एमआईडीसी बना रही है.
उन्होंने कहा कि कन्हान नगर परिषद साप्ताहिक बाजार, खेल का मैदान, श्मशान घाट,कचरा व्यवस्थापन केंद्र सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को लगाने के लिए भूमि का आभाव है. ऐसे में कन्हान नगर परिषद क्षेत्र में महिला MIDC स्थापित होने को लेकर नागरिकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.
admin
News Admin