लव ट्रैंगल में युवक की हत्या, मौके पर गई जान; वारदात के बाद आरोपी फरार
नागपुर: पांचपावली थाना अंतर्गत बारसे नगर में एक युवक की हत्या कर दी गई है। पुरानी रंजिश में युवक की हत्या करने की जानकारी सामने आई है। मृतक की पहचान अभिनव उर्फ़ शौकी रविंद्र भोयर (22, बारसे नगर) निवासी के रूप में हुई है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक संदीघ को गिरफ्तार किया है।
शुरूआती जांच युवक की हत्या लव ट्रैंगल के रूप में हुई है। मृतक युवक और तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। अभिनव पर 2018 में हत्या करने का मामला दर्ज है। युवक मेयो अस्पताल के पास स्थित एक होटल में वेटर की नौकरी करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनव की मेडिकल चौक परिसर निवासी एक युवती से प्रेम संबंध थे हालांकि संबंध विच्छेद होने के चलते करीब 7 महीने पहले उस युवती के संबंध आरोपी कशिश महाजन से जुड़ गए थे। इस बात के चलते 6 महीने पहले भी कशिश महाजन और अभिनव का आपस में झगड़ा हुआ था। जहां कशिश ने अभिनव पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तब यह मामला पांच पावली पुलिस थाने में भी दर्ज हुआ था।
मृतक अभिनव मेयो अस्पताल चौक स्थित एक होटल में वेटर का काम करता था और नाइट शिफ्ट करने के बाद वह घर पहुंचा था। बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे के दरमियान वह अपने घर से चाय पीने के लिए घर के पास ही स्थित एक दुकान पर पहुंचा था जहां आरोपी कशिश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया और चाकुओं से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर आरोपियों की तलाश करने लगी। कुछ देर में ही पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश कर रही है।
admin
News Admin