संचार एवं जनसंपर्क विशेषज्ञ मोहन पांडे एलआईटी ग्लोबल एलुमिनी मीट कनेक्ट 24-25 में ‘चेयरमैन अप्रिसिएशन अवार्ड’ से सम्मानित

नागपुर: संचार एवं जनसंपर्क विशेषज्ञ मोहन पांडे को एलआईटी ग्लोबल एलुमिनी मीट कनेक्ट 24-25 केमिकल इंजीनियरिंग के दिग्गज पद्मविभूषण डॉ एमएम शर्मा और पद्मश्री डॉ जीडी यादव के हाथों, यूनिवर्सिटी के निर्माण और मिशन में उपयोगी योगदान के लिए 'चेयरमैन प्रशंसा पुरस्कार' (CHAIRMAN’s Appreciation Award) से सम्मानित किया गया। इस दौरान मोहन पांडेय ने एलआईटी यूनिवर्सिटी और एलआईटी एलुमनाई एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे।

admin
News Admin