कांग्रेस की रैली को भाजपा का विरोध नहीं, बावनकुले बोले- करें सभा, लेकिन ऐसा न बोले जिससे स्थिति बिगड़े

नागपुर: महाविकास अघाड़ी की 16 अप्रैल को नागपुर में सभा होने वाली है।एमवीए की इस सभा पर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है। पूर्व नागपुर विधायक कृष्ण खोपड़े ने पत्र लिखकर सभा की इजाजत नहीं देने की मांग की है। भाजपा विधायक की इस मांग पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, "भाजपा का एमवीए की सभा को कोई विरोध नहीं है। उन्हें जहां करनी है जैसी करनी है वह विरोध करें।"
नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा यह बात कही। बावनकुले ने आगे कहा, "हमारा किसी को कोई विरोध नहीं है, उन्हें सभा लेनी चाहिए, जो बड़ा करना चाहिए वो करें कारण एक पार्टी के तौर पर उनका यह हक़ है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बाते और अपनी प्रतिक्रिया रखने का हक़ है। लेकिन, सभा में पुलिस में तय मापदंडों और पुलिस के नियमों के अनुसार कुछ हुआ तो वह पुलिस देखेगी।"
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "अगर उन्होंने सभा के अंदर कोई फ़ालतू बात की या कोई विवादित टिप्पणी की या समाज के बीच द्बेष या खाई पैदा करने का काम किया तो उसपर सरकार अपना निर्णय लेगी। वहीं अगर विदर्भ के बारे में वह क्या बोलते है उसके बाद हम उस पर बात करेंगे।"
भाजपा विधायक ने क्या की मांग?
16 अप्रैल को केडीके कॉलेज स्तिथ दर्शन कॉलोनी स्थित एनआईटी के ग्राउंड पर महाविकास अघाड़ी की सभा होने वाली है। इस सभा में एमवीए के तीनों बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। वहीँ इस सभा को भाजपा और शहर के खिलाडियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पूर्व नागपुर विधायक कृष्ण खोपड़े ने पत्र लिखकर सभा को अनुमति नहीं देने की मांग

admin
News Admin