रनवे रिकार्पेटिंग के लिए अब तक नियुक्त नहीं हुआ ठेकेदार, DGCA जल्द करेगा रीशेड्यूलिंग!

नागपुर: दो महीने बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट के रनवे की रिकार्पेटिंग के काम के लिए ठेकेदार नियुक्त नहीं किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट के शेड्यूल बदल दिया था। दो तीन में कार्य शुरू होने का सोचकर यह निर्णय लिया गया था। इस टाइम चेंज के चलते सुबह 10 से शाम 6 बजे तक विमानों के परिचालन को बंद कर दिया गया। अब दो महीने होने के बाद भी कार्य नहीं शुरू हुआ है। यहां तक की अभी तक कोई शुरुआती प्रक्रिया का प्रारंभ भी नहीं हो पाया है। अगले माह तक मानसून आ जाएगा जिससे यह कार्य और 2 से 3 माह के लिए आगे बढ़ जाएगा।
इस वैकेशन के सीजन में एयरलाइंस कंपनियां नई फ्लाइट्स शुरू करती हैं। अब ऐसे समय में इस तरह का शेड्यूल बदलना, यात्रियों को बेवजह परेशान करने वाली बात है। पहले तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कार्य को लेकर सुस्ती बरती और उसके ऊपर से विमानों के शेड्यूल को भी बदल दिया।
अब जानकारी मिली है कि मानसून को देखते हुए डीजीसीए जल्द ही सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच उड़ानों पर लगाई गई बंदिश को हटा देगा। डीजीसीए यदि वास्तव में यह निर्णय लेता है तो यात्रियों को राहत मिलेगी।
नई उड़ानों का दिक्कतभरा शेड्यूल
समर सीजन को देखते हुए एयरलाइंस नई उड़ान की शुरुआत कर रही है जिसमें उड़ान का समय सुबह 10 से 12 बजे के बीच का है। ऐसे में यही शेड्यूल चला तो एयरलाइंस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कंपनियों को बार-बार अपने समय में परिवर्तन करना पड़ेगा। स्टार एयर 28 मई से नई फ्लाइट शुरू कर रही है जिसमें से एक नागपुर से बेंगलुरु वाली फ्लाइट का समय दोपहर 2.55 का है। वहीं पुणे जाने वाली उड़ान का शेड्यूल यहां से सुबह 10 बजे है और वहां से फ्लाइट दोपहर 1.20 बजे यहां पहुंचेगी।

admin
News Admin