बिना अनुमति पेड़ काटना पड़ा भारी, उद्यान विभाग ने AG Enviro के संचालक के खिलाफ दर्ज कराया मामला
नागपुर: शहर की कचरा संकलन करने वाली दोनों कंपनियां AG Enviro Infra Project Pvt Ltd और BVG India लगातार चर्चा में बनी हुई है। कभी कचरे में मिट्टी मिलने के आरोप में तो कभी अपने कर्मचरियों को तनख्वा नहीं देने को लेकर। इसी बीच AG Enviro दोबारा चर्चा में आ गई है। कंपनी पर बिना अनुमति लिए पेड़ काटने का आरोप लगा है। नागपुर महानगर पालिका के उद्यान विभाग के अधीक्षक ने AG Enviro के संचालक समीर रामजी टोमने (33, अयोध्या नगर, मानेवाड़ा रोड) निवासी के खिलाफ एमआईडीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दर्ज शिकायत के अनुसार, मनपा ने उक्त कंपनी को कचरा संकलन करने के लिए एमआईडीसी थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर स्थित लंडन स्ट्रीट परिसर में जगह का आवंटन किया था। इस जगह को कचरा संकलन के लिए इस्तेमाल में लाना था। हालांकि, कंपनी वहां वाहनों की पार्किंग कर रही थी। जिस जगह का आवंटन किया गया था सेटेलाइट इमेज के अनुसार 2015 से 2020 ता वहां जगह पेड़ो से घिरी हुई थी। वहीं 2021 से 2023 में जब दोबारा चेक किया गया तो वहां पेड़ो की संख्या बेहद कम दिखाई दी।
यह जानकारी आते ही परिसर का निरक्षण किया गया ,जहां वास्तव में पेड़ो की संख्या बेहद कम रही। इस दौरान वहां कचरा संकलन करने वाले ट्रक और टिन के शेड दिखाई दिए। इसी के साथ कचरा संकलन करने वाली कम्पनी ने पूरे परिसर को नीली टिन की सुरक्षा दिवार से ढक दिया था। AG Enviro ने बिना अनुमति के वहां मौऊद 35 से 70 छोटे, बड़े बाबुल, सुबबाबुल सहित कटीलों पेड़ों को काट दिया। उद्यान विभाग की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य नगरीय क्षेत्र सुरक्षा अधिनियम 1975 की आठ के धारा 21(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
admin
News Admin