Nagpur: पेंच टाइगर रिजर्व में शुरू हुई साइकिल सफारी, पर्यटक ले सकेंगे जंगल का पूर्ण आनंद
नागपुर: महाराष्ट्र वन विभाग इको टूरिस्म को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के प्रयास कर रहा है। अब पेंच टाइगर रिजर्व ने पश्चिम पेंच में कोलिटमारा रेंज में एक अतिरिक्त आकर्षण के रूप में साइकिल सफारी शुरू करने का निर्णय लिया है।
पेंच के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने यूसीएन को बताया कि इस साइकिल सफारी जंगली के लिए नरहर, बनेरा और चारगांव मार्ग के माध्यम से कोलिटमारा से कुंवारा भिवसेन तक करीब 50 किमी का मार्ग तय किया गया है।
सुरक्षा को लेकर पूछे गए पर शुक्ला ने बताया कि हमने ऐसा कोई भी ट्रैक तय नहीं किया है जहां टूरिस्ट को खतरा हो। किसी भी ट्रैक पर कम से काम दो लोगों के जाने की अनुमति होगी। हम साइकिल में जीपीएस लगाने की तैयारी में भी है। इन ट्रैक्स पर पहले से ही स्थानीय लोगों का आना जाना रहता है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए हम हर ग्रुप के साथ एक गाइड मुहैया कराएंगे जो साइकिल सफारी करने वाले पर्यटकों के को एरिया की जानकारी देता रहेगा।
पेंच विभाग पर्यटकों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति रु 300 के हिसाब से साइकिल उपलब्ध कराएगा। यदि साइकिल पर्यटक की है तो उसे सफारी के लिए रु 100 शुल्क देना होगा। वहीं, ग्रुप के रहने वाले गाइड का मेहनताना रु 1000 होगा। इससे स्थानीय लोगों के रोजगार में भी सुधार होगा। फिलहाल पेंच रिज़र्व के पास कुल 40 हाई एंड साइकिल उपलब्ध हैं।
उप निदेशक ने जानकारी दी है कि इस साइकिल सफारी का आनंद के लिए कोई भी आ सकता है। इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। यदि आगे के समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो हम एक अपर लिमिट तय करने पर विचार करेंगे।
शुक्ला ने बताया कि हम पर्यटकों को यहां की विविधता और जंगल के जीवन का पूरा आनंद देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि यहां के आदिवासी कल्चर को भी लोग देखें और जानें। हमारी यह मंशा है कि आने वाले पर्यटक यहां से कुछ अच्छी यादें लेकर और अनुभव सीख कर जाएं।
देखें वीडियो:
admin
News Admin