logo_banner
Breaking
  • ⁕ गोंदिया के डांगुर्ली में 20 दिन के नवजात का अपहरण, अज्ञात चोर घर में घुसकर ले गए नवजात शिशु! ⁕
  • ⁕ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिण योजना की ई-केवाईसी पूरी करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ी ⁕
  • ⁕ Bhandara: राकांपा विधायक राजू कारेमोरे की पत्नी और पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े तुमसर में बागी उम्मीदवार की रैली में हुए शामिल ⁕
  • ⁕ Ramtek: बगावत के कारण भाजपा और शिंदेसेना के अधिकृत उम्मीदवारों की सीट फंसी ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला नगर पालिका के वार्डों में नए आरक्षण परिवर्तन की घोषणा, मनपा आयुक्त ने दी परिवर्तन की जानकारी ⁕
  • ⁕ मनपा की ई-मोबिलिटी सेवा को मिली बड़ी मजबूती, नागपुर की ‘आपली बस’ फ्लीट में शामिल हुईं नई 29 पीएम ई-बसें ⁕
  • ⁕ विदर्भ में निकाय चुनाव में जबरदस्त उत्साह, हर जिले में रिकॉर्ड संख्या में मैदान में उम्मीदवार ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपुर में बगावत के बाद फिर भाजपा में ब्रिजभूषण पाझारे, निलंबन रद्द कर पुनः पार्टी में किया गया शामिल ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Nagpur

Nagpur: पेंच टाइगर रिजर्व में शुरू हुई साइकिल सफारी, पर्यटक ले सकेंगे जंगल का पूर्ण आनंद


नागपुर: महाराष्ट्र वन विभाग इको टूरिस्म को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के प्रयास कर रहा है। अब पेंच टाइगर रिजर्व ने पश्चिम पेंच में कोलिटमारा रेंज में एक अतिरिक्त आकर्षण के रूप में साइकिल सफारी शुरू करने का निर्णय लिया है।

पेंच के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने यूसीएन को बताया कि इस साइकिल सफारी जंगली के लिए नरहर, बनेरा और चारगांव मार्ग के माध्यम से कोलिटमारा से कुंवारा भिवसेन तक करीब 50 किमी का मार्ग तय किया गया है।  

सुरक्षा को लेकर पूछे गए पर शुक्ला ने बताया कि हमने ऐसा कोई भी ट्रैक तय नहीं किया है जहां टूरिस्ट को खतरा हो। किसी भी ट्रैक पर कम से काम दो लोगों के जाने की अनुमति होगी। हम साइकिल में जीपीएस लगाने की तैयारी में भी है। इन ट्रैक्स पर पहले से ही स्थानीय लोगों का आना जाना रहता है। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए हम हर ग्रुप के साथ एक गाइड मुहैया कराएंगे जो साइकिल सफारी करने वाले पर्यटकों के को एरिया की जानकारी देता रहेगा।    

पेंच विभाग पर्यटकों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति रु 300 के हिसाब से साइकिल उपलब्ध कराएगा। यदि साइकिल पर्यटक की है तो उसे सफारी के लिए रु 100 शुल्क देना होगा। वहीं, ग्रुप के रहने वाले गाइड का मेहनताना रु 1000 होगा। इससे स्थानीय लोगों के रोजगार में भी सुधार होगा। फिलहाल पेंच रिज़र्व के पास कुल 40 हाई एंड साइकिल उपलब्ध हैं।  

उप निदेशक ने जानकारी दी है कि इस साइकिल सफारी का आनंद के लिए कोई भी आ सकता है। इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। यदि आगे के समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो हम एक अपर लिमिट तय करने पर विचार करेंगे।    

शुक्ला ने बताया कि हम पर्यटकों को यहां की विविधता और जंगल के जीवन का पूरा आनंद देना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि यहां के आदिवासी कल्चर को भी लोग देखें और जानें। हमारी यह मंशा है कि आने वाले पर्यटक यहां से कुछ अच्छी यादें लेकर और अनुभव सीख कर जाएं।      

देखें वीडियो: