विधानपरिषद सीटों के लिए डीसीएम फडणवीस ने लिया साक्षात्कार

नागपुर:विधान परिषद की शिक्षक और ग्रेजुएट मतदाता संघ के चुनाव कार्यक्रम घोषित हो गए है.इसके साथ ही राजनितिक गतिविधियां भी बढ़ गई है.इस दोनों सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की लंबी फ़ेहरिश्त है.मंगलवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कात लिया। इस दौरान भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे.शिक्षक मतदाताओं की विधानपरिषद सीट के लिए बीते दो बार से भाजपा ने नागो गाणार को मौका दिया। गाणार दोनों बार चुनाव भी जीते,लेकिन इस बार उन्हें ही मौका मिलेगा या किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा यह देखना दिलचप्स रहेगा।
वैसे गणार समय-समय पर अधिवेशन के दौरान फडणवीस के आसपास दिखाई दिए थे.भाजपा में ही इस सीट के लिए कई लोगों से दावेदारी की है.भाजप शिक्षक आघाडी के अनिल शिवणकर और नागपुर शहर की पूर्व महापौर और शिक्षक मंच की प्रमुख डॉ. कल्पना पांडे ने भी अपने दावेदारी को पेश की है.

admin
News Admin