Nagpur: ग्रामीण भाग की 13 तहसीलों समस्या का समाधान करने की मांग
नागपुर: जिले के ग्रामीण भाग की 13 तहसीलों में पिछले 2016 से प्रलंबित सामुहिक वन हक्क के पट्टे को लेकर सांसद श्याम कुमार बर्वे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर से मुलाकात की। इस मंडल ने जिलाधिकारी को पिछले 8 साल से चली आ रही समस्या का समाधान युद्ध स्तर पर निकालने को कहा है।
नागपुर जिले की कुल 13 तहसीलों में सैकड़ों नागरिकों को लेकर सामूहिक वन हक्क पट्टा के 786 प्रकरण 2016 से प्रलंबित थे। इस प्रकरण को लेकर ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा पिछले 8 साल से सतत जिलाधिकारी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी समस्या जस की तस बनीं रही।
प्रकरण को लेकर सांसद श्याम कुमार बर्वे के नेतृत्व में ग्राम सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रकरण में चर्चा की, जिसके बाद जिलाधिकारी ने शीघ्र समस्या समाधान की बात कही है।
ज्ञात हो कि सामुहिक वन हक्क के 786 पट्टों का निराकरण होने से पारशिवनी, रामटेक,काटोल, सावनेर,उमरेड सहित कई अन्य तहसील के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
देखें वीडियो:
admin
News Admin