logo_banner
Breaking
  • ⁕ नागपुर में अवैध लिंग निर्धारण रैकेट का भंडाफोड़, दो डॉक्टरों पर कार्रवाई; सोनोग्राफी सेंटर सील, मनपा का अब तक का सबसे बड़ा स्टिंग ⁕
  • ⁕ BJP वार्ड अध्यक्ष सचिन साहू की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, शहर में मचा हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी ⁕
  • ⁕ "सवाल करने पर गालियां दी जाती हैं, बेज्जती और मारा जाता है", परिवार से रिश्ता समाप्त करने पर रोहणी यादव का बड़ा आरोप ⁕
  • ⁕ Wardha: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश; पुलिस और एलसीबी ने की कार्रवाई ⁕
  • ⁕ Nagpur: मौज मस्ती करते ओयो में मिला कुख्यात वाहन चोर, क्राइम ब्रांच के वाहन चोरी विरोधी दस्ते की कार्रवाई ⁕
  • ⁕ उपराजधानी नागपुर के तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: विवाह समारोह में स्टेज पर दूल्हे पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी अकोला से गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Akola: बालापुर नगर परिषद चुनाव सुरक्षा सतर्कता! पुलिस और महसूल विभाग ने शुरू किया संयुक्त जांच अभियान ⁕
  • ⁕ Gondia: जिले में धान क्रय केंद्र शुरू नहीं होने से किसान चिंतित, किसानों ने जल्द से जल्द खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग ⁕
  • ⁕ जीरो माइल मेट्रो टनल परियोजना: उच्च न्यायालय ने लिया स्वत: संज्ञान, अदालत ने महा मेट्रो से अनुमतियों और सुरक्षा मानकों की मांगी जानकारी ⁕
Nagpur

Video: फिलिस्तीन के समर्थन में नागपुर में प्रदर्शन, महिलाओं ने पेप्सी को इजराइली प्रोडक्ट बताकर बॉयकॉट करने की मांग


नागपुर: आतंकी समूह हमास के इजराइल पर हमला करने के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है। 24 दिनों से शुरू यह जंग अभी भी जारी है। एक तरफ जहाँ पश्चिम देश इजराइल के समर्थन में खड़े हुए हैं, वहीं मुस्लिम देश विरोध में। इजराइल के जवाबी कार्रवाई को लेकर दुनिया भर मुस्लिम समुदाय द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत भी मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध मार्च निकाला गया। इसी विरोध प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं दुकानों में जाकर पेप्सी को इजराइली प्रोडक्ट बताते हुए उसका बायकॉट करने की बात कह रही हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह वीडियो शहर के मोमिनपुरा परिसर का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो 22 अक्टूबर का बताया जा रहा है। 

हमास के हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पट्टी में हमला कर रहा है। इजराइल एयरफाॅर्स लगतार गाजा की जमीन पर उन बिल्डिंगो को निशाना बना रही है, जहां हमास के आतंकी छुपे हुए हैं। इस जंग में अभी तक दोनों तरफ के 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के जवाबी कार्रवाई को लेकर मुस्लिम देश विरोध में खड़े हो गए हैं। वहीं, दुनिया के तमाम देशो में मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के साथ इजराइली कंपनियों के प्रोडक्ट को बायकॉट का अभियान चलाया जा रहा है। 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं, कुछ मुस्लिम महिला एक दुकान के सामने प्रदर्शन कर रही हैं। इस दौरान एक महिला दुकानदार से पेप्सी को इजराइली उत्पाद बताते हुए उसे नहीं रखने की बात कहती है। इसी के साथ यह भी कहते हुए सुनाई दे रही है कि, जिस तरह सूअर का मास खाना हराम है, ठीक उसी तरह यहूदी हमारे दुश्मन है और क़यामत तक वह हमारे दुश्मन रहेंगे। यह जितना भी सामान रखा है वह इजराइल का है। हम उन्हें एक रूपये का फायदा नहीं कर सकते हैं। 

इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, एक व्यक्ति फ्रिज से पेप्सी के जितने भी प्रोडक्ट है उन्हें एक कैरेट में भरते हुए दिखाई देता है। वहीं, अन्य दुकानों में भी इसी तरह का नजारा दिखाई दे रहा है। जमा करने के बाद महिलाएं सभी प्रोडक्ट को सड़क पर फेंकती नजर आ रही है। इस दौरान कुछ महिलाओं ने बैनर पकड़ा हुआ है। जिसमें यहूदी को मुसलमानो का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए उनके प्रोडक्ट को बायकॉट करने का आवाहन किया हुआ है। 

इजराइल और हमास के बीच शुरू जंग के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल ब्लॉगिंग साइट एक्स पर तमाम लोग वीडियो को शेयर कर अपनी बात रख रहे हैं। कोई इसे विरोध के नाम पर बेवकूफी बता रहा हैं। वहीं कई यूजर्स बता रहे हैं कि, पेप्सी इजराइल की नहीं अमेरिकन कम्पनी है।