उमरेड में डेंगू ने ली पहली जान, पर्यवेक्षक शिक्षक की हुई मृत्यु, बेटी का चल रह उपचार
उमरेड: जिले में आई फ्लू और डेंगू लगातर बढ़ते जा रहे हैं. यह बीमारियां हर क्षेत्र में हर जगह अपने पाव पसार रही हैं. ऐसे में डेंगू की बीमारी से ग्रसित उमरेड के एक शिक्षक की मौत हो गई है. इससे उमरेड नगर परिषद में खलबली मची हुई है.
उमरेड के जीवन विकास कनिष्ठ महाविद्यालय के पर्यवेक्षक शिक्षक तथा शहर के रेवतकर लेआउट निवासी दिलीप ताराचंद मोटघरे (55) को कोरोना हो गया था. उनका नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां गुरुवार को सुबह उनकी मृत्यु हो गई.
मोटघरे की बेटी भी डेंगू का शिकार हो गई है और उसका भी इलाज चल रहा है. उनकी बेटी इशिका लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा है. जानकारी मिली है कि इशिका का की तबियत में फिलहाल सुधर आ रहा है.
admin
News Admin