विजयगढ़ में रहेंगे उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जॉगिंग के लिए तैयार किया जा रहा ख़ास ट्रैक
नागपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां जोरशोर से शुरू है। एक तरफ जहां विधानसभा को तैयार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के लिए आवंटित बंग्लो में भी मरमत्त का काम किया जारहा है। राज्य सरकार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को नागपुर पुलिस के सह आयुक्त का बांग्ला रहा विजयगढ़ आवंटित किया गया है। इसी के साथ उपमुख्यमंत्री के हिसाब से बंगले में परिवर्तन किया जा रहा है। सबसे ख़ास यह कि, पवार की जॉगिंग करने के लिए ख़ास वॉकिंग ट्रैक बी बनाया जा रहा है।
राज्य सरकार ने उपमुख्यमंत्री पवार के आवास के लिए 45 लाख का बजट दिया गया है। इसके तहत उपमुख्यमंत्री के बंगले में विविध प्रकार का निर्माण किया जारहा है। जिसमे उसने सहायको के लिए कमरे, अधिकारी और जो उनके सुरक्षा कर्मी रहेंगे उनके लिए भी कमरे का निर्माण किया जारहा है। इसी के साथ उपमुख्यमंत्री के कार्यालय के लिए भी जगह बनाई जा रही है।
admin
News Admin