विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोलर कंपनी में हुए ब्लास्ट को लेकर दी विस्तृत जानकारी
नागपुर: सोलर इंड्रस्ट्री में हुए ब्लास्ट के मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियम अनुसार कंपनी के खिलाफ 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फडणवीस ने बताया कि मृत कर्मियों में से आठ लोग राज्य बीमा में पंजीकृत है इसलिए उन्हें उसके अनुसार भी अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि मृत कर्मियों की जितना वेतन था, उन्हें उतनी ही पेंशन मिलेगी। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे 5 लोगों के शव निकाले गए. बाकी शवों को निकालेने का काम शुरू है.
फडणवीस ने बताया कि घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है। पुलिस ने ‘लापरवाही से मौत’ का मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक की रिपोर्ट आने के बाद सरकार इस विषय में निर्णय लेगी।
admin
News Admin