DCM देवेंद्र फडणवीस ने किया एशिया की सबसे बड़ी डिस्टिलरी का भूमिपूजन, कहा - 90 हजार किसानों को होगा फायदा

नागपुर: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के बुट्टीबोरी में एशिया की सबसे बड़ी डिस्टिलरी का भूमिपूजन किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने बताया कि उन्होंने कहा कि इस डिस्टिलेरी से करीब 90 हजार किसानों को फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि पेरिनोरिका कंपनी ने इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया है। उन्होंने कहा कि इसका सर्वाधिक फायदा किसानों को होगा। फडणवीस ने बताया कि इस डिस्टिलरी के लिए यह कंपनी कम से कम 90 हजार किसानों से बारले (जौ) खरीदेगी।
फडणवीस ने आगे बताया कि आज ताडोबा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में फ्रांस की पोमा रोपवेस कंपनी ने सरकार को लेटर ऑफ इंटेंट दिया है। उन्होंने बताया कि इस लेटर में वन्यजीवन में बाधा डाले बिना एयर टूरिज्म के माध्यम से पर्यटकों को वाइल्डलाइफ टूरिस्म का अनुभव प्रदन करने का प्रस्ताव दिया गया है।
फडणवीस ने बताया कि इस प्रस्ताव पर पर्यटन विभाग और वन विभाग दोनों इस प्रस्ताव पर अभ्यास करेंगे और जल्द ही लोगों को हवाई पर्यटन माध्यम से वन्यजीव पर्यटन कराने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
देखें वीडियो:

admin
News Admin