बावनकुले की अध्यक्षता में हुई जिला नियोजन की उप बैठक, भाजपा अध्यक्ष बोले- राज्य सरकार से मिले 1200 करोड़
नागपुर: पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर जिले के लिए बारह सौ करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। ऐसे में फडणवीस द्वारा निधि को 15 अगस्त से पहले खर्च करने के आदेश दिए जाने की जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दी है। सोमवार को नागपुर जिलाधिकारी कार्यालय में जिला नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके बाद बावनकुले ने ये जानकारी दी।
चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में जिले के तमाम विधायक, नेता, जिला परिषद के अध्यक्ष सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा, "हमने जिलाधिकारी से चिन्हित कामों को जल्द से जल्द मंजूरी देने की मांग की है। आने वाले 15 अगस्त तक सभी कामों को वह अपनी मंजूरी दे देंगे।"
पूर्व पलकमंत्री ने कहा, “इस बैठक में कई क्षेत्रों के विकास कामो पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान रामटेक के 50, सावनेर के 75 करोड़ के कामों का प्रस्ताव आया और उस पर गहन चर्चा की गई।”
देखें वीडियो:
admin
News Admin