विरोध के बावजूद सांसद नवनीत राणा के मुताबिक उन्होंने जो किया सही किया

अमरावती- अमरावती की सांसद नवनीत राणा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन का दौर तेज हो गया है.पुलिस थाने में अधिकारियो के साथ सांसद द्वारा किये गए व्यवहार पर कार्रवाई की मांग पुलिस परिवारों के लिए काम करने वाले संगठन कर रहे है.मंगलवार को भी कई जगहों पर इसी मांग के साथ प्रदर्शन हुए. लेकिन राणा के मुताबिक वह अपने रुख पर डटी हुई है.नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राणा ने कहां की गुमराह हो रही बेटियों को बचाना उनका कर्तव्य है.और एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी जिम्मेदारी भी.उन्होंने जो किया वह उनका अधिकार था और अगर भविष्य में जरुरत पड़ी तो वो ऐसा ही करती रहेगी।
राजापेठ पुलिस थाने में सामने आये इस मामले के खिलाफ राणा के खिलाफ मामले दर्ज होने के सिलसिले की शुरुआत हुई है इस पर राणा के कहां की वर्दी में कुछ लोग है जो नेता की तरह बर्ताव कर रहे है और पुलिस आयुक्त आरती सिंग की रूचि मेरे और रवि राणा के खिलाफ केस दर्ज करने में ही है.

admin
News Admin