Nagpur: अमोल काले की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, देवेंद्र फडणवीस भी रहे मौजूद

नागपुर: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष रहे अमोल काले (Amol Kale) की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नागपुर में रविवार को किया गया। जिसमें काले के परिजन सहित क्रिकेट जगत से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित वीसीए (VCA) के अधिकारी भी इसमे शामिल हुए।
अमोल काले का न्यूयार्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिसके बाद उनका मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ। रविवार को नागपुर में भी अमोल काले को श्रंधाजलि देने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए।
फडणवीस के करीबी माने जाने वाले काले नागपुर के रहने वाले थे और पहले बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष रह चुके थे। अमोल काले के निधन पर शोक की लहर है। शरद पवार गुट की एनसीपी, अजित पवार और सीएमएकनाथ शिंदे ने भी काले के निधन पर शोक जताया है।

admin
News Admin