logo_banner
Breaking
  • ⁕ मनपा चुनावो में भाजपा की जीत पर भाजपा में जश्न का माहौल, मुख्यमंत्री फडणवीस बोले- जनता ने विकास के नाम पर दिया वोट ⁕
  • ⁕ अमरावती मनपा चुनाव: युवा स्वभामिनी ने भाजपा का बिगाड़ा खेल, केवल जीत पाई 25 सीट ⁕
  • ⁕ Chandrapur Election Result: भाजपा को लगा झटका, 27 सीट जीतकर कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी; देखें उम्मीदवारों की पूरी सूची ⁕
  • ⁕ Akola Municipal Corporation Result: अकोला मनपा पर भाजपा का परचम, 38 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी ⁕
  • ⁕ Municipal Corporation Election 2026: नागपुर मनपा में भाजपा की प्रचंड जीत, लगातार चौथी बार सत्ता में हुई काबिज ⁕
  • ⁕ Chandrapur NMC Election 2026: कांग्रेस को बड़ी बढ़त, चंद्रपुर में जीत लगभग तय: विजय वडेट्टीवार ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

धंतोली क्षेत्र ट्रैफिक और सीवर लाइन के चोक समस्या से रहे जूझ, मामला अदालत पहुंचा


नागपुर: नागपुर में बारिश के मौसम में नालियों से जुडी समस्या चरम पर है. धंतोली इलाके में रहने वाले कुछ नागरिक बीते एक साल से सीवर लाइन के चोक हो जाने की समस्या से जूझ रहे है. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पहले तो इस समस्या को नागपुर महानगर पालिका के अधिकारी नजरअंदाज करते रहे बाद में जब इस विषय को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया गया तो काम शुरू हुए लेकिन अब भी यह काम जिस तरह से होना चाहिए वो नहीं हो रहा है.

नागपुर का धंतोली क्षेत्र चर्चा में है. चर्चा के केंद्र में यहाँ की नागरी सुविधाये है. और मौजूदा समय में चर्चा शहर भर में सीवर लाइन से जुडी समस्याएं भी है. बीते एक साल से धंतोली के बलराज मार्ग में रहने वाले सभी नागरिक सीवर लाइन के चोक हो जाने की समस्या से जूझ रहे है. डॉ पापिया भट्टाचार्य के घर में सीवर लाइन का पानी घुसता था इसकी शिकायत उन्होंने कई बात नागपुर महानगर पालिका को की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने पहले से हाईकोर्ट में शुरू धंतोली नागरिक मंडल की याचिका में अपनी समस्या को जोड़ा जिसके बाद उनके घर के पीछे से बहने वाली सीवर लाइन के कामकाज की शुरुवात हुई. 

भट्टाचार्य की तरह आनंद मुले बीते 6 महीने से परेशान है.. उनके घर के ठीक सामने खुदी नाली की बदबू उन्हें सहन करनी पड़ रही है.. उनके मुताबिक अदालत के दबाव और उपमुख्यमंत्री से निधि हासिल होने के बाद काम तो शुरू हुआ लेकिन जो काम हो रहा है उसमे नागरिको को संतुष्टि नहीं है.

आनंद मुले के मुताबिक परिसर में सीवर लाइन से जुडी समस्या का समाधान शुरुआत में ही हो जाता तो दिक्कत इतनी बढ़ती ही नहीं वो बीते वर्षो में इलाके में हुए विकास कामो और सीवर लाइन और चेंबर से ऊपर अस्पतालों द्वारा किये गए अवैध निर्माण कार्य को भी रेखांकित करते है. जयदेव काले का घर तो ठीक चौक पर है. उन्हें मिली दिक्कत तो एक तरह से नागपुर महानगर पालिका द्वारा गिफ्ट दिए जाने जैसा है. उनकी खुली पार्किंग में सीवर का पानी जमा होता है.. एक समाधान निकालने के लिए मनपा द्वारा नियुक्त ठेकेदार के एक एक्सपेरिमेंट से उनकी दिक्कतों को बढ़ा दिया है. 

जयदीप के भाई प्रवीण काले बताते है की जिस फूटी लाइन की वजह से उनके घर में घर में सीवर का पानी घुस रहा है दरअसल वो सीवर की लाइन है की नहीं।  वह पाइप लाइन ड्रेनेज लाइन है.. लेकिन साल भर से चेंबर से पानी ओवर फ्लो हो रहा है। जिसका साफ मतलब है की इसमें सीवर लाइन जुडी हुई है.

किसी समय बड़े बड़े बंगलों के लिए पहुंचना जाने वाले रिहायशी इलाका धंतोली अब व्यावसायिक बन गया है जिसकी वजह से यहाँ रहने वाले ऐसे लोग जिनकी मानसिकता व्यावसायिक नहीं है उनके लिए दिक्कत बढ़ रही है. जनसंख्या के बढ़ने की वजह से सीवर लाइन पर दबाव बढ़ रहा है. कई नए निर्माणकार्य तेजी से हो रहे है. ठीक उसी तरह से दिक्कतें भी तेजी से बढ़ रही है.