एपी एक्सप्रेस में यात्रियों को दिए गंदे बेडरोल, नागपुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
नागपुर: नई दिल्ली से विशाखापट्नम आ रही एपी एक्सप्रेस के यात्री गंदे बेडरोल दिए जाने से काफी नाराज दिखे। नागपुर स्टेशन पहुंचते ही यात्री ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्स्सा जाहिर किया। यात्रियों का आरोप है की इतनी महंगी ट्रेन टिकट के बाद उन्हें सुविधाओं के नाम पर गंदे और ख़राब तकिये और बेडरोल दिए गए जिससे पुरे सफर में उन्हें खासी दिक्कत हुई।
नई दिल्ली से विशाखापट्नम आ रही एपी एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त यात्रियों ने नाराजगी जताई जब एसी के एक कोच में कई यात्रियों को खराब बेड रोल दिए गए। इनमें कई चादरें गंदी थीं। जबकि तकिए के कवर और नैपकिन भी बिना धुले हुए थे। यहाँ एक दो नहीं बल्कि कमोबेश सभी बेडरोल बिना धुले यात्रियों को दी गयी। गंदगी चादरे देख यात्रियों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। दिल्ली से बैठे नागपुर के यात्री सचिन जैन कोच बी 2 में सवार थे।
जब उन्हें कर्मचारी के माध्यम से बेड रोल दिया गया तो पता चला वे धुले हुए नहीं हैं। चादरों पर बड़े बड़े बाल साफ़ दिखाई दे रहे थे। वही कई चादरो पर सब्जी और चाय के निशान भी दिख रहे थे. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत रेलवे प्रशासन से भी लेकिन यह बेअसर साबित रही।
जैन के आलावा अन्य दूसरे यात्री भी गंदे बेडरोल से परेशन दिखे। उन्होंने भी इस संदर्भ में रेलवे प्रशासन से शिकायत की। लेकिन कार्रवाई केवल खानापूर्ति ही रही। ट्रेनों में बेडरोल देने की जिम्मेदारी ठेका कम्पनी पर होती है। लेकिन ठेका कंपनी सभी नियमो को धता बताकर अपनी मनमानी करता है।
अब सवाल यह उठता है कि लगातार मॉनिटरिंग और जांच के बाद भी यात्रियों को गंदे बेडरोड की आपूर्ति किन परिस्थतियों में की गयी। अगर की गयी है तो इसकी शिकायत भी रेलवे को मिली है तो ठेका कपनी पर एक्शन कब लिया जाएगा। ताकि भविष्य में अन्य यात्री इस तरह की समस्या से दो चार ना होना पड़े।
admin
News Admin