Nagpur: जिला परिषद चला रहा है वनराई बांध निर्माण अभियान, जनभागीदारी एवं श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाए बांध
नागपुर: नागपुर जिले में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा के मार्गदर्शन में वनराई बांध निर्माण अभियान चलाया जा रहा है। सौम्या शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर वनराई बांध के निर्माण से अधिकतम जल भण्डारण हो सकेगा।
इसी अभियान के अंतर्गत सावनेर की गड़मो ग्राम पंचायत के मोहगांव जंगली एवं ग्राम पंचायत पंढरी में जनभागीदारी एवं श्रमदान से वनराई बांध का निर्माण कराया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेमाने उपस्थित थे। उन्हीं के मार्गदर्शन में तटबंध का निर्माण किया गया।
वहीं, नागपुर जिले की पारशिवनी और कामठी में भी विभिन्न स्थानों पर जनभागीदारी एवं श्रमदान से वनराई बांध का निर्माण कराया गया।
admin
News Admin