Nagpur: विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही से किसान को लाखों का नुकसान, खेत में लगा चार एकड़ गन्ना जला
नागपुर: कामठी तहसील के गुमथला गांव के किसान हरिचंद्र किसान मालोदे के चार एकड़ खेत में काटा गया गन्ना बिजली वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण जल गया। किसान हरिश्चंद्र मालोदे ने विद्युत वितरण कंपनी से मुआवजे की मांग की है।
इसकी शिकायत करीब एक साल पहले बिजली वितरण कंपनी से की गई थी। बिजली के टूटे पोल से फसलों को नुकसान होने की आशंका होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने खेत पर आकर निरीक्षण किया और नया पोल लगाने का आश्वासन दिया। लेकिन किसान ने उन पर ऐसा कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।
उक्त किसान के पास जीविकोपार्जन का कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर है। इसलिए प्रभावित किसानों ने मांग की है कि उक्त दोषी विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी स्थिति की जांच कर नुकसान की भरपाई करें।
admin
News Admin