PM Modi Rally: आधी रात को सभा स्थल पहुंचें मुख्यमंत्री शिंदे, तैयारियों का लिया जायजा

नागपुर: पहले चरण के मतदान में केवल एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। जिसको देखते हुए महायुति ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज कन्हान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है। इसी को देखते मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार रात को नागपुर पहुंचे और सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उद्योग मंत्री उदय सामंत, रामटेक विधायक आशीष जायसवाल, सांसद कृपाल तुमाने भी मौजूद रहे।
तीन लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का किया दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा कन्हान के ब्रुक ब्रांड मैदान पर होगी। सभा के लिए पिछले तीन दिनों से तैयारी शुरु है। 18 एकड़ में फैले मैदान में यह सभा होगी। शिवसेना सहित बीजेपी नेताओं ने रैली में तीन लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर जिले में भी उत्साह देखा जा रहा है। पक्ष सहित विपक्षी भी सभा में शामिल होने की बात कह रहे हैं।
पूर्वी विदर्भ में मोदी की दूसरी रैली
पूर्वी विदर्भ की पांच सीटों पर पहले चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए भाजपा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। तीन दिनों में पीएम का यह दूसरा विदर्भ दौरा होगा। सोमवार को पीएम ने चंद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और सुधीर मुनगंटीवार सहित गड़चिरोली से अशोक नेते के समर्थन में मतदान करने का आवाहन किया।

admin
News Admin