रिंग रोड से शुरू होगी इलेक्ट्रिक ट्राली बस, केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- राज्य सरकार ने 150 करोड़ किये आवंटित
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनके महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक केबल बस को लेकर बड़ी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राज्य सरकार ने इसको लेकर 150 करोड़ रूपये आवंटित कर दिए हैं। इसके बाद अब जल्द ही केबल डालने का काम शुरू होगा।" रविवार को केंद्रीय मंत्री अमृत भारत योजना के उद्घाटन कार्यक्रम के तहत गोधनी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। जहां संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "शहर में यातायात को सुचारू और अच्छा बनने के लिए लगातार कई विकास का काम किये जा रहे हैं। इसके मद्देनजर शहर के अंदर रिंग रोड बनाने का काम शुरू है। रिंग रोड के साथ इसी सड़क पर इलेक्ट्रिक ट्राली बस चलाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 150 करोड़ रूपये आवंटित कर दिए हैं। जल्द ही सड़क पर इलेक्टिक केबल डालने का काम शुरू होगा।"
ऐसा होगा ट्रॉली बस का रूट
इलेक्ट्रिक बस की रूट की जानकारी देते हुए गडकरी ने बताया, "यह ट्राली बस काटोल नाका से शुरू होगी और एमआईडीसी हिंगना टी-पॉइंट तक आएगी। वहीं से सीधा रिंग रोड से होते हुए छत्रपति चौक तक आएगी। इसके बाद रिंग रोड से चलते हुए पारडी पहुंचेगी। इसके बाद कलमना होते हुए बस कामठी रोड तक पहुंचेगी। इसके बाद छिंदवाड़ा रोड होते ही दोबारा काटोल रोड वापस आएगी।"
मिलेगी डायरेक्ट मेट्रो कनेक्टिविटी
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इस प्रोजेक्ट के पुरे होने के बाद लोगों को मेट्रो की जो कनेक्टिविटी है उस तक पहुंचना आसान हो जाएगा। डीजल बसों की तुलना में इसका किराया 30 प्रतिशत कम होगा। इससे जहां प्रदूषण कम होगा बल्कि नागरिकों के पैसे भी बचेंगे।"
admin
News Admin