उपराजधानी में बर्ड फ्लू की एंट्री, नागपुर शहर सहित एक किलोमीटर परिसर प्रभावित घोषित; मुर्गी और अंडे की बिक्री पर लगी रोक

नागपुर: उपराजधानी नागपुर (Nagpur News) में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की एंट्री हो गई है। बड़ा ताजबाग स्थित पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद मुर्गियों में फ्ल्यू के लक्षण पाए गए। जिसके बाद जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने नागपुर शहर सहित दस किलोमीटर के बड़ा ताजबाग, नागपुर सहित आस-पास के एक किलोमीटर परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसी के साथ आने वाले 21 दिनों तक प्रभावित क्षेत्रों में बिक्री पर रोक लगा दी है।
विदर्भ में बर्ड फ्लू यानी एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चंद्रपुर के बाद उपराजधानी नागपुर में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। शहर के बड़ा ताजबाग परिसर स्थित पोल्ट्री फार्म में मौजूद मुर्गियों में वाइरस पाया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु स्वास्थ्य संस्थान, आनंद नगर, भोपाल और रोग जांच विभाग, पुणे ने मुर्गियों में वायरस की पुष्टि की।
जिसके बाद अधिकार का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने बड़ा ताज बाग, नागपुर शहर और उसके आसपास के एक किलोमीटर के दायरे के क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके अलावा, प्रभावित क्षेत्र से शेष नौ किलोमीटर की परिधि को निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। वहीं रैपिड एक्शन फोर्स को प्रभावित क्षेत्रों में सभी पोल्ट्री पक्षियों के साथ-साथ उनसे संबंधित चारे और अंडों का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करने का आदेश दिया है।
जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने की अनुमति दे दी गई है। वहीं अगले 21 दिनों के लिए प्रभावित क्षेत्रों में मुर्गी, पक्षी, अंडे, पक्षी चारा की खरीद, बिक्री, परिवहन, बाजार, मेले और प्रदर्शनियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी जारी किया।

admin
News Admin